Breaking Rahul on Remand : वैशाली हत्याकांड मामले का आरोपी राहुल 4 दिन की रिमांड पर!

486

Indore : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले का आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार करने के बाद आज दोपहर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 दिन का रिमांड मांगा था, पर कोर्ट ने 4 दिन का रिमांड दिया। राहुल को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया।

पुलिस ने बुधवार रात को वैशाली ठक्कर मामले में राहुल नवलानी को गिरफ्तार किया। उसे कहां से और किन हालातों में पकड़ा गया इसे लेकर कई विरोधाभासी बातें सामने आई है। राहुल को आज नंबर 1/4 जयश्री आर्यमान मेहरा की कोर्ट में पेश किया गया।

जानकारी के मुताबिक, पहले पुलिस आरोपी को ऑनलाइन तरीके से कोर्ट के सामने पेश करना चाहती थी। लेकिन, 10 मिनट में कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने के फरमान के बाद पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी राहुल को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने पूरे मामले में साक्ष्य जब्त करने के लिए आरोपी की 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड दी। सुरक्षा की दृष्टि से कई पुलिस जवान आरोपी राहुल को कोर्ट में लेकर पहुंचे।