Breaking:मुरैना में हवाई दुर्घटना, दो फाइटर प्लेन टकराए!

791

Breaking:मुरैना में हवाई दुर्घटना, दो फाइटर प्लेन टकराए!

Murena : मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ी विमान दुर्घटना हुई। यहाँ दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 आपस में भीड़ गए। रक्षा सूत्रों के मुताबिक दोनों विमानों ने के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी। ये हादसा मुरैना के पास हुआ। दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे जब यह हादसा हुआ। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सकी। बताया भी बताया गया कि दोनों विमानों के पायलट सुरक्षित हैं, दोनों को थोड़ी चोट लगी है।