आयुष्मान भारत योजना में गोलमाल, भोपाल के दो अस्पतालों पर कार्यवाही

453

भोपाल: आयुष्मान भारत योजना में मध्यप्रदेश में जमकर गोलमाल हुआ है। निजी अस्पतालों द्वारा फर्जी आयुष्मान कार्ड पर इलाज किए गए और बगैर इलाज के भुगतान कर दिए गए है। इस तरह की अनियमितताओं को लेकर भोपाल के वैष्णव मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल और गुरु आशीष अस्पताल पर कार्यवाही की गई है।

कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के सवाल के लिखित जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने यह जानकारी दी। वर्मा ने उनसे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर शहर में पंजीबद्ध निजी अस्पतालों की जानकारी मांगी थी। उन्होंने यह भी पूछा था कि वर्ष 2020 से प्रश्न दिनांक तक इस योजनाअंतर्गत प्रश्नांकित शहरों के निजी चिकित्सालयों को कितनी-कितनी राशि का प्रदाय किया गया और केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा कितनी राशि दी गईग् । योजना में फर्जी आयुष्मान कार्ड और बिना इलाज भुगतान और अनियमितताओं के मामलों की भी जानकारी मांगी गई थी। जवाब में मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बताया कि जून 2022 से अभी तक ऐसे मामलों में कार्यवाही की गई है। भोपाल के दो अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।