Bribe Case : CBI ने रेलवे अधिकारी को रिश्वत कांड में पकड़ा!
New Delhi : भारतीय रेल सेवा के एक बड़े अधिकारी को CBI ने रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। पकड़े गए अधिकारी का नाम जितेंद्र पाल सिंह है और वे गुवाहाटी में सहायक क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (ADRM) के पद पर पदस्थ हैं। एडीआरएम के साथ ही उसके सहायक (निजी) हरिओम को भी गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया कि 50 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में ये कार्रवाई की गई। दोनों को रविवार (15 जनवरी) को दिल्ली से उस समय पकड़ा गया जब वे रिश्वत ले रहे थे।
1997 बैच के अफसर
जानकारी के मुताबिक जितेंद्र पाल सिंह 1997 बैच के रेलवे इंजीनियर हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती गुवाहाटी में एडीआरएम के पद है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। अभी तक CBI ने गिरफ्तारी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया।