Bribe Patwari : 25 लाख 21 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को ACB ने पकड़ा!

जमीन के म्यूटेशन के एवज में पहले भी 50 हजार की रिश्वत ली!

1095

Bribe Patwari : 25 लाख 21 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को ACB ने पकड़ा!

Jodhpur : जोधपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) स्पेशल यूनिट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पूंजला जोधपुर पटवारी बीरबल राम को 25 लाख 21 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ACB आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। आरोपी ने यह रिश्वत राशि जमीन की तरमीम करने के एवज में ली थी। इससे पहले भी परिवादी से जमीन का म्यूटेशन भरने के एवज में 50 हजार की रिश्वत राशि यह पटवारी बीरबल राम ले चुका है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि फरियादी मनोज ने ACB में शिकायत की कि उसकी भदवासिया इलाके में 2 बीघा के करीब जमीन है और वह उस जमीन को बेचना चाहता है। लेकिन, पटवारी उस जमीन का किसी तरह का दस्तावेज गिरदावरी तरमीन देने की एवज में रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। यही नहीं आरोपी पटवारी ने इस जमीन में से कुछ जमीन उसके रिश्तेदारों के नाम करवाने की भी मांग की है।

WhatsApp Image 2022 10 19 at 8.56.14 AM 1

ACB ने परिवादी मनोज की शिकायत पर पूरे मामले का सत्यापन करवाया तो पटवारी बीरबल राम द्वारा रिश्वत राशि की मांग करने और जमीन की तरमीम करने और जमीन की रजिस्ट्री उसके किसी रिश्तेदार के नाम करवाने की पुष्टि होने के बाद ACB टीम ने आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी पटवारी बीरबल राम को परिवादी से 25 लाख 21 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बीरबल राम विश्नोई ऊंची राजनीतिक पहुंच रखता है। आरोपी पटवारी के पास अपने मूल पटवार मंडल के अलावा भी दो से तीन पटवार मंडल का अतिरिक्त चार्ज भी था, यही नहीं परिवादी ने शिकायत में यह भी बताया कि उसकी जमीन का पूर्व में म्युटेशन भरने के एवज में भी पटवारी बीरबल राम ने उससे 50 हजार की रिश्वत राशि ली थी। फिलहाल ACB के अधिकारी मौके के साथ ही आरोपी के आवास और कार्यालय में सर्च कर रही हैं।