Bride Groom Video:सुनिए शादी के वचन और दूल्हे के जवाब,मंडप में बज गईं तालियां

561

Bride Groom Video:सुनिए शादी के वचन और दूल्हे के जवाब,मंडप में बज गईं तालियां

शादी के दौरान वर-वधू के सात फेरे लेने को सप्तपदी कहा जाता है. इसमें अग्नि को साक्षी मानकर दूल्हा-दुल्हन 7 फेरों के साथ 7 वचन का पालन करने का संकल्प लेते हैं. इन सात वचनों में सात जन्मों तक तन, मन और आत्मा से पति-पत्नी के रिश्ते को निभाने का वादा किया जाता है,लोग इसे अपनी अपनी तरह से निभाते है .

सामने आए इस वीडियो में आप देखेंगे कि पंडित जी दूल्हे को वचन दिला रहे हैं. उन्होंने पहले वचन के रूप में उससे पूछा कि आप कहीं तीर्थ स्थल या धर्म स्थल या फिर और कहीं घूमने जाएं और पत्नी का भी मन हो तो उसे लेकर जाएंगे या नहीं. इस पर दूल्हे ने जवाब दिया बिल्कुल लेकर जाएंगे. पंडित जी अब दूसरा वचन दिलाते हैं. वे कहते हैं अगर दुल्हन के मायके में कुछ हो जाए और उसका जाना जरूर हो और आप घर पर ना किसी काम में बिजी हों. फिर दुल्हन को ये अधिकार है कि आपसे बिना पूछे चले जाए. इसके जवाब में दूल्हा ना कहकर जवाब देता है. दूल्हा आगे कहता है कि वो किसी भी काम में होगा उसमें आग लगा देगा लेकिन दुल्हन को उसके घर लेकर साथ ही जाएगा.

 

मंडप में बज गईं तालियां

दूल्हे के इस जवाब पर मंडप में बैठे सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं. पंडित जी शुरू में हैरान हो जाते हैं मगर बाद में वो भी उसके जवाब से संतुष्ट हो जाते हैं. दूसरी ओर दुल्हन चुपचाप रहती है और सबकी बातें सुनती है. शादी से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल है. इसे @HasnaZaruriHai नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. डेढ़ मिनट के इस वीडियो को करीब डेढ़ लाख लोगों ने देखा है. इसे हजारों की संख्या में लाइक्स भी मिल चुके हैं. इतना ही नहीं नेटिजन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.