Bride & groom’s Car Catches Fire : शादी के बाद घर लौटते दूल्हा-दुल्हन की कार में आग, 7 लोगों ने कूदकर जान बचाई

764

Bride & groom’s Car Catches Fire : शादी के बाद घर लौटते दूल्हा-दुल्हन की कार में आग, 7 लोगों ने कूदकर जान बचाई

यह हादसा खरगोन जिले में खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे पर रात 12 बजे हुआ।

Khargone : एक हादसे में दूल्हा-दुल्हन की जान बाल-बाल बची। जिस कार में वे शादी के बाद घर लौट रहे थे, उसमें अचानक आग लग गई। इसके बाद सात लोगों ने कार में से कूदकर अपनी जान बचाई। इसमें एक नया जोड़ा भी शामिल है। ये लोग शादी के बाद घर लौट रहे थे। यह घटना जैतापुर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव के पास खंडवा-वडोदरा नेशनल हाईवे पर हुई।

शादी समारोह से लौट रही कार में अचानक आग लगने की घटना हुई। इसके बाद उसमें सवार दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना रात लगभग 12 बजे की है, जब एक अर्टिगा कार में अचानक टायर फटने के बाद आग लग गई। कार में सवार लोग अक्षय तृतीया के अवसर पर संपन्न हुई शादी के बाद लोनारा गांव से बमनाला गांव लौट रहे थे। कार जैसे ही गोपालपुरा के पास पहुंची, तेज धमाके के साथ टायर फट गया और फिर कुछ ही क्षणों में कार से धुआं उठने लगा।

दूल्हा-दुल्हन समेत अन्य यात्रियों ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत कार सड़क किनारे रोकी और सभी ने फुर्ती से बाहर कूदकर जान बचाई। कुछ ही मिनटों में कार में आग भीषण रूप ले चुकी थी। लपटें इतनी भयानक थीं, कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था। नेशनल हाईवे पर आवाजाही कर रहे कई वाहन चालकों ने विस्फोट के डर से दो किलोमीटर पहले ही अपने वाहन रोक दिए।