ससुराल से पहले पेपर देने पहुंची दुल्हन ऋतु

667

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: बेटियां अपने घर-परिवार के प्रति संवेदनशील तो हैं ही, साथ ही उनमें शिक्षा को लेकर जागरूकता भी कम नहीं है। बेटियां शिक्षा को लेकर कितनी जागरुक हैं। इसका उदाहरण महाराजा छत्रसाल बुन्देलखंड विश्वविद्यालय में उस वक्त देखने को मिला जब एक दुल्हन विदाई के बाद ससुराल जाने से पहले शादी के जोड़े में विश्वविद्यालय परीक्षा देने पहुंची।

देखिये वीडियो-

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के ग्राम ननौरा की रहने वाली ऋतु नायक महाराजा छत्रसाल बुन्देलखंड विश्वविद्यालय से बीएड की पढ़ाई कर रही है। गुरूवार को ऋतु का पेपर था और एक दिन पूर्व यानि कि बुधवार को ऋतु की शादी थी। ऋतु का विवाह छतरपुर जिले के ग्राम बंधीकला निवासी आशीष तिवारी के साथ हुआ है। गुरूवार को विदाई के बाद ऋतु ससुराल जाने से पहले शादी के जोड़े में विश्वविद्यालय परीक्षा देने पहुंची। परीक्षा समाप्त होने के बाद ऋतु अपने पति आशीष के साथ कॉलेज से ससुराल के लिए रवाना हुई।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, कृष्णकांत तिवारी-