Bridge Collapse: महानदी का मेघा पूल ढहा ,बिहार के पूल ही टूटते थे परंतु अब CG में भी शुरुआत हो गई!

342

Bridge Collapse: महानदी का मेघा पूल ढहा ,बिहार के पूल ही टूटते थे परंतु अब CG में भी शुरुआत हो गई!

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायपुर: Bridge Collapse: छत्तीसगढ में महानदी का मेघा पूल ढहने की खबर आ रही है। लोगों का कहना है कि अभी तक तो बिहार के पूल ही टूटते थे परंतु अब CG में भी इसकी शुरुआत हो गई!

धमतरी से लगे मगरलोड ,नगरी , गरीयाबंद,के क्षेत्रों का कुरूद जैसे शहर की कनेक्टिविटी बढ़ाने, जिससे वन क्षेत्रों का विकास हो सके, को देखकर बनाया पुल धाराशाही हो गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार महानदी पर बने गदाडीह और मेघा के निचले उपयोगी पूल में पहले दरार आई और देर रात 3 पिलर गिर गए ।

एक्सपर्ट के अनुसार पूल की आयु 50 वर्ष थी लेकिन अवैध रेत उत्खनन के कारण पूल 34 वर्षो में ही धाराशाही हो गया ।क्षेत्र में चर्चा का विषय है की अभी तक तो बिहार के पूल ही टूटते थे परंतु अब CG में भी शुरुआत हो गई है।

CG राज्य में ऐसी घटना का होना, रेत उत्खनन की भेट चढ़ना, प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।