
Brief Encounter : रिटायर्ड शिक्षिका का गला रेतकर मार डालने वाले आरोपी का शार्ट एनकाउंटर!
Ratlam : रतलाम पुलिस को सोमवार तड़के शहर के लक्ष्मणपुरा, मीरा कुटी क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय महिला सरला घनेटवाल रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या मामले में घटना के 48 घंटे बाद ही आरोपी का शार्ट एनकाउंटर करने में सफलता मिली। एसपी अमित कुमार द्वारा गठित एसआईटी को पड़ताल के दौरान काम करने वाली बाई और बेटी पर शंका हुई जिन्हें पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने सारा सच उगल दिया।
आरोपी का नाम सागर (38) पिता महेश मीणा निवासी नागदा जंक्शन हैं जिस पर पहले से ही चोरी और अन्य अपराध दर्ज हैं। आरोपी सागर महिला के घर में चोरी करने की नीयत से 4 दिनों से क्षेत्र में घुम रहा था और सोमवार सुबह-सुबह मौका मिलते ही घर के बाहर बनी पैढी पर चढ़कर बिजली मीटर के सहारे छत पर पहुंच गया और घात लगाए बैठा रहा जैसे ही शिक्षिका ने किचन का दरवाजा खोला और वाशरुम में पहुंची तभी आरोपी सागर ने चाकू से पीछे से हमला करते हुए महिला का गला रेत डाला, इस दौरान महिला ने संघर्ष भी किया था। पुलिस के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने में घर पर काम करने वाली लीला बाई डामोर और उसकी बेटी मोना डामोर की मुख्य भूमिका रही। इन मां बेटी ने सागर को बताया था कि महिला सरला के घर में बहुत से आभुषण और रुपए हैं। आरोपी सागर, मोना का करीबी दोस्त हैं तीनों ने मिलकर घर पर चोरी करने का षड्यंत्र रचा था!
एसआईटी को आरोपी सागर के जिले के रावटी क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी पुलिस टीम द्वारा रात 12 बजे आरोपी को घेरकर पकड़ लिया था जब उसे जीप की और लाया जा रहा था उसी दौरान आरोपी ने दीनदयाल नगर थाना टीआई अनुराग यादव की पिस्टल छीनने का प्रयास किया था तब उसे काबू में करने औद्योगिक क्षेत्र टीआई सत्येन्द्र रधुवंशी ने उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था। इस दौरान टीआई अनुराग यादव को भी चोट लगी थी दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां आरोपी की गोली निकाली वहीं टीआई को भी भर्ती किया गया!





