इस मशहूर एक्ट्रेस का हुआ निधन, 79 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

924

 80 के दशक में पॉपुलर सिटकॉम टीवी सीरज हाय-डी-हाय (Hi-De-Hi) से घर-घर में अपनी पहचान कायम करने वाली मशहूरब्रिटिश एक्ट्रेसरुथ मैडोक के चाहने वालों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है.

रुथ मैडोक अब इस दुनिया में नहीं रहीं, उनका निधन हो गया है.

हाल ही में रुथ मैडोक का एक्सिडेंट हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके एक्सिडेंट की खबर सामने आने के बाद उनके चाहने वाले काफी चिंतित हो गए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी सेहत का हाल बताया था. उन्होंने कहा था कि अब वो ठीक हैं और बहुत जल्द ही नॉर्मल हो जाएंगी. हालांकि अब उनके निधन की खबर सामने आ रही है.

9 दिसंबर को दुनिया को कहा अलविदा

एक्सिडेंट के बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार 9 दिसंबर को दोपहर में उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 79 साल साल थी और उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दुनियाभर में अपनी खूब पहचान बनाई थी. हांलांकि अब ये दिग्गज ब्रिटिश अदाकारा इस दुनिया में नहीं रहीं.

हिट रही थी उनकी सीरीज हाय-डी-हाय

रुथ मैडोक का जन्म 16 अप्रैल 1943 को यूके के नॉर्वीच में हुआ था और 79 साल की उम्र में 9 दिसंबर को उनकी मौत हो गई. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो एक सिंगर भी थीं, वहीं मनोरंजन की दुनिया में उनका लगभग 60 सालों का करियर रहा है. इस दौरान उन्होंने कई टीवी सीरीज और फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान साल 1980 में शुरू हुई टीवी सीरीज हाय-डी-हाय से मिली थी. उनका ये शो लगातार साल 1988 तक चला था, जिसे लोगों द्वारा हर घर में काफी प्यार मिला था और ये सीरीज काफी हिट रही थी. इसमें उन्होंने ग्लेडीज पुह (Gladys Pugh) का किरदार निभाया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रुथ के करीबी ने उनके निधन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक्सिडेंट के बाद हुई सर्जरी से वो रिकवर हो रही थीं, लेकिन इसी बीच उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.