British High Commissioner at 56 Dukan : ब्रिटिश हाई कमिश्नर बोले ‘भयंकर स्वादिष्ट नाश्ता, मजा आरिया है!’
Indore : भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस इंदौर आए। वे छप्पन दुकान में स्ट्रीट फूड खाने पहुंचे, उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया। एलिस ने अपनी ट्रिप का मेन अट्रैक्शन पोहा और जॉनी हॉट डॉग बताया। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में वेलिस ने लिखा ‘पोहा और जॉनी हॉट डॉग: यह इंदौर में छप्पन दुकान की मेरी ट्रिप का सारांश है। भयंकर स्वादिष्ट नाश्ता। मजा आरिया है!’ इंदौर को बेहतरीन खानपान के लिए जाना जाता है।
छप्पन दुकान इंदौर की एक फूड स्ट्रीट है, जो अपनी कई प्रकार की वैरायटी के लिए लोकप्रिय है। अलग-अलग स्वादों के साथ यह जगह स्थानीय लोगों और मेहमानों के लिए एक सुखद अनुभव बताता है। अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटिश राजदूत ने इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव से भी मुलाकात की और इंदौर की स्वच्छता पर चर्चा की।
मेयर से मुलाकात
इंदौर पधारे ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस और उनके प्रतिनिधि मंडल से मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने इस अवसर पर शहर के विकास से जुड़े विषयों के साथ स्वच्छता मॉडल, एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सचेंज प्रोग्राम, इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए ब्रिटेन द्वारा सहयोग प्रदान करने, जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने इंदौर के स्वच्छता मॉडल की प्रशंसा की।
मेयर से मुलाकात के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा ‘@advpushyamitra से मिलकर खुशी हुई। इंदौर की प्रगति के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा और यूके कैसे इसका समर्थन कर सकता है। आपसे मिलकर खुशी हुई!’
ब्रिटिश राजदूत ने न केवल प्रशासनिक कार्यक्रमों और ईवीएस पर बातचीत की, बल्कि भार्गव के साथ अपनी बैठक में इंदौर के स्वच्छता मॉडल की भी प्रशंसा की। देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में मशहूर इंदौर ने लगातार छह बार यह खिताब अपने नाम किया है। अब शहर का लक्ष्य लगातार सातवीं बार खिताब हासिल करना है।