
ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने ‘श्री राम’ के जय घोष के साथ प्रारम्भ किया अपना उद्बोधन
लंदन: बागेश्वर महाराज इन दिनों लंदन की यात्रा पर हैं, जहां उनकी हनुमंत कथा और आशीर्वाद का लंदन वासियों को लाभ मिल रहा है। इस दौरान, पिछले दिनों बागेश्वर सरकार का लंदन के सांसदों द्वारा संसद में सम्मान किया गया। उनके जनकल्याणकारी कार्यों को लेकर सभी सांसदों और भारतीय मूल के सनातनियों के साथ बागेश्वर महाराज ने लंदन की संसद में हनुमान चालीसा का पाठ किया था।
यह लंदन के इतिहास में पहली दफा हुआ था कि किसी भारतीय कथा वाचक का सम्मान सांसदों ने कर संसद में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया हो।
बागेश्वर महाराज के लंदन आशीर्वचन के दौरान आशीर्वाद लेने के लिए ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन आशीर्वचन सुनने पहुंचे जहां मंच पर अपने उद्बोधन के लिए बुलाया गया, तो बॉब ब्लैकमैन ने अपने उद्बोधन की शुरुआत ‘जय श्री राम’ के जयकारे से की। उन्होंने महाराज श्री का लंदन में स्वागत करते हुए भारत और यूनाइटेड किंगडम मित्रता की बात कही। महाराज श्री के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने उद्बोधन में भारत माता की जय, वंदेमातरम के जय घोष से पूरा सदन गुंजायमान हो उठा।





