कल अक्षरधाम मंदिर जाएंगे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम

761

कल अक्षरधाम मंदिर जाएंगे ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के यहां अक्षरधाम मंदिर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं और जांच जारी है। सुनक G20 शिखर सम्मेलन में शरीक होने के लिए अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भारत आये हैं। सुनक रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर जाएंगे।नई दिल्ली में बना स्वामिनारायण अक्षरधाम मन्दिर एक अनोखा सांस्कृतिक तीर्थ है। इसे ज्योतिर्धर भगवान स्वामिनारायण की पुण्य स्मृति में बनवाया गया है। इसके मुख्य देव भगवान स्वामीनारायण है। यह परिसर १०० एकड़ भूमि में फैला हुआ है। दुनिया का सबसे विशाल हिंदू मन्दिर परिसर होने के नाते २६ दिसम्बर २००७ को यह गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिका‌र्ड्स में शामिल किया गया।

रत का राष्ट्रीय पक्षी मयूर, अपने सौन्दर्य, संयम और शुचिता के प्रतीक रूप में भगवान को सदा ही प्रिय रहा है। यहां के स्वागत द्वार में परस्पर गुंथे हुए भव्य मयूर तोरण एवं कलामंडित स्तंभों के ८६९ मोर नृत्य कर रहे हैं। यह शिल्पकला की अत्योत्तम कृति है।

undefined

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में पहले ही अवरोधक लगा दिये गये हैं, और G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किये जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर सुनक से मुलाकात की और व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान क्षेत्र के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी स्थान पर शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। नयी दिल्ली और सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।