House Of 3 rapists Of Gang-rape Of Minor Demolished: : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों के घर ध्वस्त

मुख्यमंत्री के आदेश पर एक घंटे में प्रशासन ने कार्रवाई की

982

Shyopur : पुलिस और जिला प्रशासन ने श्योपुर में नाबालिग बालिका के सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी युवक शहबाज खान, मोशिन खान और रियाज खान के घरों पर अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए जमींदोज किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। जंगल में लकड़ी बीनने गई नाबालिग के साथ इन तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।
मुख्यमंत्री ने श्योपुर में हुई घटना पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपराधियों के घरों को जमीदोंज किया गया है।
तीनों बलात्कारियों के घरों पर प्रशासन की टीम पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और उनकर घरों को धराशायी किया गया। जिला प्रशासन की इस सख्त कार्यवाही से लोगों में खुशी देखी गई। मुख्यमंत्री के आदेश का पालन एक घंटे मे पालन किया गया।
यह मामला श्योपुर के देहात थाना क्षेत्र के काली तलाई गांव का है। जानकारी के अनुसार जिस वक्त किशोरी जंगल में लकड़ियां इकट्ठी कर रही थी, उस दौरान इसे अकेला पाकर तीनों आरोपियों उसका मुंह बंद कर उसे जंगल की तरफ ले गए। आरोपियों ने 15 वर्षीय नाबालिग के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। हादसे के बाद पीड़िता जंगल से भाग रही थी, इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसे देखा और उसके परिजनों को सूचना दी।
नाबालिग ने परिजनों को अपने साथ हुई दुष्कर्म की वारदात के बारे में बताया। नाबालिग तीनों आरोपियों को पहचानती थी। परिजनों ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 376, एससीएसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी शहबाज खान, मोशिन खान और रियाज खान फिलहाल फरार है, पुलिस आरोपियों की तेजी से तलाश कर रही है।
नाबालिग के साथ हुई घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, मामले पर एसडीओपी का कहना है कि नाबालिग आदिवासी लड़की ने थाना देहात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।