जेठ ने बहु को जिंदा जलाया, बहु की मौके पर मौत!

1304
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

जेठ ने बहु को जिंदा जलाया, बहु की मौके पर मौत!

Ratlam : जिले के ग्राम ढोढर में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर पेट्रोल डालकर जला दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। पुलिस ने आरोपी जेठ को हिरासत में ले लिया हैं। पिछले 3 दिनों में महिला को जलाने का दूसरा मामला हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम निर्मला 32 वर्ष हैं। मृतिका निर्मला की शादी ढ़ोढर निवासी प्रकाश से हुई थी। शादी के बाद से वह अपने ससुराल ढोढर में रहती थी। शनिवार सुबह 11 बजे निर्मला अपने ढोढर स्थित घर में थी। उसी दौरान निर्मला का जेठ सुरेश घर पर आकर उससे साथ मारपीट करने लगता हैं। आरोपी जेठ ने निर्मला को घर के बाहर लाकर उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। इससे निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय महिला का पति घर पर नहीं था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी जेठ सुरेश को हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।