साले ने जीजा को लगाया 61 लाख रुपए का चूना, बैंक खाते से निकाली रकम
भोपाल:
राजधानी के ऐशबाग इलाके में पार्टनरशिप में कंपनी चलाने वाले जीजा को उसके ही साले ने करीब 60 लाख 87 हजार रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। जालसाज साले ने कंपनी के बैंक खाते से लोगों को पैसा देने के बहाने रकम निकली थी। करीब सात साल तक चली लंबी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी साले के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया। अब पुलिस आरोपी युवक की तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही है।
ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार रामेश्वर प्रताप सिंह ने अपने साले मोहित विश्वकर्मा के साथ मिलकर दूध और खाद्य की एक कंपनी एमपी नगर में खोली थी। कंपनी का बैंक खाता पद्नाभ नगर में स्थित आंध्रा बैंक में था। वर्ष 2016 में रामेश्वर प्रताप सिंह अपने निजी काम से गृह जिला बैतूल चला गया था। जबकि भोपाल का काम उनका साला मोहित विश्वकर्मा देख रहा था। कंपनी में दोनों की पार्टनरशिप थी, इसलिए किसी तरह कोई परेशानी भी नहीं थी। इसी बीच मोहित ने कंपनी के खाते से करीब 60.87 लाख रुपए निकले और गायब हो गया। जब फरियादी रामेश्वर प्रताप भोपाल लौटे, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने साले मोहित की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
इससे परेशान होकर फरियादी ने थाना पुलिस और पुलिस अफसरों को लिखित में आवेदन देकर शिकायत की थी। लंबी चली आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोहित विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।