पारिवारिक विवाद में देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

1321
Ex Corporator Murdered

पारिवारिक विवाद में देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

बड़वानी-देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, पारिवारिक विवाद के चलते उतारा मौत के घाट, देवर भुरला की 2 शादिया टूटने के बाद से चल रहा था विवाद, शादी होने के बाद भी परिवार नही बसने का कारण भाभी जसमा बाई को मानता था देवर, विवाद के चलते धारदार फाल्या से गर्दन पर पीछे से वार कर उतारा मौत के घाट, पाटी पुलिस ने 24 घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा

बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते देवर ने भाभी को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया की देवर भुरला की दो बार शादी हुई लेकिन दोनों पत्नियां भुरला को छोड़ कर चली गई जिसको लेकर भुरला को भाभी जसमा बाई पर शक था कि भाभी की वजह से उसकी पत्निया उसे छोड़ कर चली गई।

इसी बात को लेकर भुरला कई दिनों से भाभी की हत्या करने की प्लानिंग कर रहा था। भुरला मौके की तलाश में था और जब उसे घर के अंदर भाभी अकेली दिखी तो उसने धारधार हथियार फालिया से वार कर भाभी को मौत के घाट उतार दिया और मोके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी लगते ही पाटी थाना प्रभारी टीम सहित जांच में जुट गए और 24 घन्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ओर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

 दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक )