2 बच्चों की मां के प्यार में पागल देवर चचेरी भाभी को लेकर हुआ फरार, मामला थाने पहुंचा

387

2 बच्चों की मां के प्यार में पागल देवर चचेरी भाभी को लेकर हुआ फरार, मामला थाने पहुंचा

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते रोज एक दो बच्चों की मां चचेरे देवर संग फरार होने की खबर आ रही है।

पति हल्काई कुशवाहा ने बताया कि मेरी 25 वर्षीय पत्नी जिसका नाम कलावती कुशवाहा है, जो गांव के ही अखिलेश कुशवाहा के साथ भाग गई है जो रिश्ते में मेरा चचेरा भाई लगता है। पति ने बताया कि दो बच्चे हैं जिसमें एक बच्चा जिसकी उम्र 13 वर्ष है जो अपने मामा के यहां है तो दूसरे बच्चे को अपने साथ ले गई है जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष है। पत्नी अपने साथ ₹10000 नगर एवं कीमती आभूषण जिसमें सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, सोने की लॉकेट, चांदी की पायल, कमर का बिछुआ जिसका वजन 350 ग्राम है।

पीड़ित पति ने बताया घर के बाहर अखिलेश कुशवाहा स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर आया और मेरे साथ मारपीट कर पत्नी को लेकर चला गया। जिसको लेकर प्रार्थी ने थाने में जाकर आवेदन दिया है। वहीं अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।