Brother is The Killer : मां का लाडला था बड़ा भाई, छोटे भाई ने उसे मार डाला

672
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Indore : तिलक नगर थाना क्षेत्र में मैदान में मिली लाश के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का केस दर्ज किया था। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी सगे छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पुलिस की पूछताछ में कबूला कि मां बड़े भाई से ज्यादा प्यार करती थी, इसके चलते डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि 8 जुलाई को सूचना मिली थी कि पिपलियाहाना कांकड़ के एक मैदान में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसकी शिनाख्त क्षेत्र के ही भवानी पिता राजाराम कैथवास (35) के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाया था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में शव पर चोट के कई निशान पाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की थी। इसी दौरान शार्ट पीएम में भी हत्या होना पाया गया।
पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस को छोटे भाई प्रदीप पर शक हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ शुरू की गई। आखिर में छोटा भाई प्रदीप ने अपने बड़े भाई भवानी की पीट-पीटकर हत्या करना कबूल कर लिया। प्रदीप ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बचपन से ही मां बड़े भाई भवानी को ज्यादा प्यार करती थी। जिसके कारण उसने उक्त घटना को अंजाम दिया है।