भाई ने प्रेमी के साथ मिलकर की बहन की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

765

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: जिले की सिलावद पुलिस ने हाल ही में हुई एक हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम संबंध के चलते भाई ने प्रेमी के साथ मिलकर बहन की हत्या कर दी।

  एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 20 सितंबर को सिलावद थाना क्षेत्र के ग्राम पखालिया में खेत में युवती की लाश मिली थी। मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने खुलासा करते हुए बताया कि 20 सितंबर को मृतिका पैरवी पिता नानपुरिया का शव अपने ही पिता के खेत की मेड़ के पास मिला था।

मृतिका के सिर में चोट के निशान मिलने पर बारीकी से जांच पर जांच में पाया कि मृतिका के गांव के ही मयाराम पिता वेचान से प्रेम संबंध थे। मयाराम से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया की मृतिका के भाई को प्रेम संबंध की जानकारी मिल गई थी। इस पर आरोपी भाई राकेश ने घटना दिनांक को बहन के प्रेमी मयाराम को पिता के खेत की मेड़ पर बुलाया जहा पहले से मृतिका मौजूद थी।
आरोपी ने प्रेमी से बहन पैरवी के दोनों हाथ पकड़वाए और आरोपी भाई राकेश के द्वारा कुल्हाड़ी से बहन के सिर के पीछे वार कर दिया जिसे वो चोट होकर मौके पर ही मृत हो गई ।
साथ ही आरोपी ने मायाराम को किसी को भी घटना की जानकारी नहीं देने और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

*देखिए वीडियो क्या कह रहे है- दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)*.