Brothers Died : बालिका को बचाने नदी में उतरे 2 भाईयों की मौत

704
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Brothers Died : बालिका को बचाने नदी में उतरे 2 भाईयों की मौत

 

Ratlam : जिले के आलोट के पास बहने वाली क्षिप्रा नदी में एक 12 वर्षीय बालिका को बचाने में 2 सगे भाई नदी में डूब गए।डूबे हुए दोनों भाइयों को ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

IMG 20230902 WA0100

बता दें कि आज तीज त्यौहार होने की वजह से नदी के तट पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ थी।आलोट के दतिया खेड़ी आश्रम पर ग्राम डाबडियां के मोहनलाल शर्मा परिवार सहित तीज पूजन कार्यक्रम में गए थे।जहां नदी में एक 12 वर्षीय बालिका को डूबने से बचाने में राधेश्याम 38, दुर्गाशंकर 35 नदी में कूद पड़े और उन्होंने बालिका को बचा लिया लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों भाई नदी में डूब गए।हादसे की सूचना पर आलोट एसडीएम सुनील कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे थे।