Brown Sugar Seized : महिला से 2 लाख की ब्राउन शुगर जब्त
Indore : क्राइम ब्रांच पुलिस ने हीरा नगर में एक महिला पिंकी केवट को गिरफ्तार कर उसके पास से ब्राउन शुगर जब्त की। यह महिला ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में घूम रही थी, उसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में नशे का व्यापार करने वाले तस्करों और ड्रग पेडलर्स के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इस कड़ी में क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार कर रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिंकी केवट नामक एक महिला की तलाशी ली, जिसके बाद पुलिस को 12 ग्राम ब्राउन शुगर प्राप्त हुई है।
थाना प्रभारी धनेंद्रसिंह भदौरिया के मुताबिक जब्त की गई ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख कीमत है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करते हुए नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8 / 18 और 8/10 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस महिला से ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले तस्करों की तलाश में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि रतलाम,मंदसौर और राजस्थान से पिंकी केवट को ब्राउन शुगर सप्लाई की जा रही थी।