Brown Sugar Smuggler Caught : ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला पकड़ाया!

742

Brown Sugar Smuggler Caught : ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला पकड़ाया!

 

Ratlam : जिले की पिपलौदा थाना प्रभारी रेखा चौधरी को मुखबिर से मिली सूचना पर पिपलौदा के प्रतापगढ़ तिराहा की आम रोड़ पर 1 युवक को मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जप्त करने में सफलता मिली।

 

पकड़ाया आरोपी धीरज पिता महेश पाल (22) निवासी दुर्गाचौक इमलीपुरा बदनावर थाना बदनावर जिला धार का रहने वाला हैं, उसके कब्जे से 17 ग्राम ब्राउन शुगर 55 हजार रुपए की एवं 1 एंड्रायड मोबाईल जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हैं।

 

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक रेखा चौधरी, वीडी जौशी, सीताराम तेनीवार, प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, आरक्षक अनिल सोलंकी, राजेश पटेल, समरथ पाटीदार, चेनराम पाटीदार, राकेश पाटीदार, दीपक शर्मा, सॉवरिया पाटीदार, हरिओम देवड़ा की महत्वपुर्ण भूमिका रहीं।