ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला पकड़ाया, 48 घंटे में पुलिस को मिली तीसरी सफलता!

761

ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला पकड़ाया, 48 घंटे में पुलिस को मिली तीसरी सफलता!

Ratlam : जावरा के थाना ओद्योगिक क्षैत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना पर टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल MP 14 MY 5257 से 1 व्यक्ति को पकड़ा गया, तलाशी में आरोपी से 21 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) मिली जिसकी अनुमानित कीमत 63 हजार रुपए है, जिसे मौके पर जप्त कर कार्यवाहीं कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा जावरा के थाना ओद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 147/10.03.24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पकड़ाए आरोपी का नाम जगदीश 37 पिता कमजी मीणा निवासी रलई थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान हैं। जिसे भैसाना फंटा महू-नीमच रोड पर नाकाबन्दी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक राकेश मेहरा, संजय आंजना, महेन्द्र चौहान, मनोहर गायरी, रवि कुमार, दीपराज सिंह, विनोद माली, शक्तीपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रहीं।

क्या कहते हैं अधिकारी
आरोपी को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के बारे में पुछताछ की जाएगी।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा