Brown Sugar Smuggling : पुलिस ने 3 को पकड़ा

Drug तस्करी के मामलों में इंदौर अव्वल

1934

Brown Sugar Smuggling

Indore : मुंबई से सीधा संपर्क होने के कारण इंदौर Drug Smuggling का अड्डा बन गया है। कुछ महीने पहले 70 करोड़ की MD Drug पकड़े जाने के बाद यहां ऐसे कई गिरोह सामने आए हैं। पुलिस ने ऐसे कई लोगों को लगातार ऐसे कई लोगों को पकड़ा है, जो इस धंधे में लिप्त हैं।

Brown Sugar Smuggling

हाल ही में पुलिस ने कार में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्त में लिया। आरोपियों के पास से 6 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown Sugar) बरामद की गई। एक अन्य मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़कर उसके पास से 2 लाख की ब्राउन शुगर जब्त की।

Brown Sugar Smuggling

हीरानगर थाना प्रभारी सतीश पटेल (TI Satish Patel) के अनुसार सूचना मिली कि सिल्वर रंग की अल्टो कार में 2 युवक ब्राउन शुगर बेचने के लिए न्याय नगर पुलिया के पास आ रहे हैं। इस पर सिल्वर अल्टो कार को रोका। तलाशी में कार के डैशबोर्ड की दराज से प्लास्टिक की थैली में भूरे रंग का पाउडर मिला।

Brown Sugar Smuggling

मौजूद स्टाफ व पंचों ने सूंघकर व अपने अनुभव के आधार पर इसकी पहचान ब्राउन शुगर होना पाया। 6 ग्राम मादक पदार्थ और कार आरोपियों के कब्जे से जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उनके नाम हरप्रीत पिता अजीत सिंह सादल (37) तथा विनीत पिता कैलाश चंद शर्मा (38) है। आरोपियों के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।

दो लाख की ब्राउन शुगर

ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया। आरोपी से दो लाख की 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ व आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: Politico Web : राजनीति में ‘मुन्ना भाई’ तो बहुत हैं पर ‘मुन्ना भैया’ एक ही हैं 

पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्टार चौराहा के पास स्थित खाली मैदान खजराना में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए खड़ा है। सूचना पर विश्वास कर अंशुल पिता सुरेश बुंदेला को घेराबंदी करके पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 10 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग 2 लाख) जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 NDPS Act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।