BRTS Bhopal Removal: भोपाल के BRTS कॉरिडोर हटाने का कार्य 20 जनवरी से – CM डॉ यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक

1441

BRTS Bhopal Removal: भोपाल के BRTS कॉरिडोर हटाने का कार्य 20 जनवरी से – CM डॉ यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई भोपाल के BRTS कॉरिडोर हटाने संबंधी बैठक में बताया गया कि कॉरिडोर हटाने का कार्य बैरागढ़ से 20 जनवरी को आरंभ किया जाएगा। अगले तीन माह में चरणबद्ध रूप से शहर के सभी भागों से कॉरिडोर हटा दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि BRTS कॉरिडोर यातायात में सुगमता और जन सुविधा के लिए हटाए जा रहे हैं। अतः कॉरिडोर हटाने का कार्य रात में किया जाए और पुलिस से समन्वय करते हुए कॉरिडोर हटाने की संपूर्ण अवधि में शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।