BRTS Will be Removed : इंदौर का बीआरटीएस हटेगा, मुख्यमंत्री ने इंदौर में घोषणा की! 

10 साल पहले बने BRTS पर जनप्रतिनिधियों की मांग पर फैसला!      देखिए, CM की घोषणा का वीडियो

785

BRTS Will be Removed : इंदौर का बीआरटीएस हटेगा, मुख्यमंत्री ने इंदौर में घोषणा की! 

Indore : शहर में 300 करोड़ की लागत से बना 11 किलोमीटर लंबा बीआरटीएस दस साल पहले शुरू हुआ था। इस बस लेन में 30 से ज्यादा बसें चलती है और 12 स्टेशन भी बनाए गए। इस प्रोजेक्ट के लिए जवाहर लाल शहरी नवीनीकरण मिशन के तहत इंदौर को राशि मिली थी। अब इसे हटाया जाएगा। भोपाल से बीआरटीएस पहले ही हटाया जा चुका है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में कहा कि भोपाल के बाद इंदौर के बीआरटीएस को हटाने का फैसला भी लिया जा रहा है। इसके लिए शहर के जनप्रतिनिधियों ने मांग की है। कोर्ट में भी सरकार की तरफ से इस संबंध में पक्ष रखा जाएगा। इंदौर बीआरटीएस का छह किलोमीटर का हिस्सा बाॅटलनेक है। विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने यह बात कही। इसके बाद वे एक निजी काॅलेज के समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

IMG 20241121 WA0028

 

दस साल पहले बना बीआरटीएस

इंदौर में 300 करोड़ रुपए की लागत से बने 11 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस को दस साल पहले शुरू किया गया था। सिर्फ 30 बसों के लिए विशेष लेन बनाने का कुछ लोगों ने विरोध भी किया था और मामला हाईकोर्ट में है। हालांकि इंदौर का बीआरटीएस काफी सफल साबित हुआ। दिल्ली, पुणे के बीआरटीएस बाद में हटा दिए गए।

एलआईजी से व्हाईट चर्च रोड तक सड़क की चौड़ाई कम है। बीआरटीएस के कारण जंक्शन पर ब्रिज बनाने में भी परेशानी आ रही है। भोपाल में भी बीआरटीएस की बस लेन को हटाने का फैसला लिया जा चुका है। इंदौर बीआरटीएस का छह किलोमीटर का हिस्सा बाॅटलनेक है। एलआईजी से व्हाईट चर्च रोड तक सड़क की चौड़ाई कम है। बीआरटीएस के कारण जंक्शन पर ब्रिज बनाने में भी परेशानी आ रही है।