झाड़ फूंक की आड़ में दरिंदगी: नवविवाहिता से तांत्रिक ने किया दुष्कर्म

395

झाड़ फूंक की आड़ में दरिंदगी: नवविवाहिता से तांत्रिक ने किया दुष्कर्म

Bikaner: राजस्थान के बीकानेर जिले से अंधविश्वास और अपराध का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां झाड़ फूंक और तंत्र क्रिया के नाम पर एक नवविवाहिता के साथ लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया गया। पीड़िता की आपबीती सामने आने के बाद मामला इतना गंभीर पाया गया कि पुलिस अधीक्षक के प्रत्यक्ष हस्तक्षेप के बाद ही प्रकरण दर्ज किया जा सका।

*▪️बीमारी और भय का फायदा उठाया* 

▫️पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विवाह के कुछ समय बाद उसकी तबीयत लगातार खराब रहने लगी थी। इसी दौरान कुछ परिचितों के माध्यम से उसका संपर्क एक तांत्रिक से कराया गया। तांत्रिक ने उसे यह विश्वास दिलाया कि उस पर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव है और झाड़ फूंक व विशेष तांत्रिक क्रिया से ही उसका इलाज संभव है।

*▪️झाड़ फूंक के नाम पर बनाया हवस का शिकार* 

▫️आरोप है कि तांत्रिक ने उपचार के नाम पर पीड़िता को अलग अलग स्थानों पर बुलाया और झाड़ फूंक के दौरान शारीरिक संबंध बनाने को तंत्र क्रिया का हिस्सा बताया। पीड़िता मानसिक भय और अंधविश्वास के कारण लंबे समय तक चुप रही। उसे यह समझाया गया कि यदि उसने किसी को बताया तो उस पर और उसके परिवार पर अनिष्ट हो जाएगा।

*▪️दो महिलाओं की भूमिका भी संदिग्ध* 

▫️मामले की जांच में सामने आया है कि तांत्रिक के साथ दो महिलाएं भी सक्रिय भूमिका में थीं, जो पीड़िता को बहलाने और तांत्रिक पर विश्वास बनाए रखने का काम करती थीं। इन्हीं महिलाओं के माध्यम से पीड़िता को बार बार तांत्रिक के पास भेजा जाता रहा।

*▪️शिकायत के बाद भी नहीं हुई तुरंत कार्रवाई* 

▫️पीड़िता ने जब हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दी, तो प्रारंभिक स्तर पर मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद पीड़िता और उसके परिजनों ने उच्च अधिकारियों से संपर्क किया। पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में मामला आने के बाद तत्काल संबंधित थाने को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

*▪️गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, जांच तेज* 

▫️पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पीड़िता के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और आरोपियों की भूमिका की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अंधविश्वास के नाम पर इस तरह के अपराध करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

*▪️अंधविश्वास पर फिर उठे सवाल*

▫️यह घटना समाज में फैले अंधविश्वास और तांत्रिक गतिविधियों की भयावह सच्चाई को उजागर करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि डर और अज्ञानता के कारण महिलाएं ऐसे अपराधियों का आसान शिकार बन जाती हैं। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के झाड़ फूंक या तांत्रिक गतिविधियों के झांसे में न आएं और जरूरत पड़ने पर सीधे चिकित्सकीय और कानूनी मदद लें।