BSE : Pramod Agrawal होंगे अगले चेयरमैन, SEBI ने दी मंजूरी

1158
BSE : Pramod Agrawal

BSE : Pramod Agrawal होंगे अगले चेयरमैन, SEBI ने दी मंजूरी

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के चेयरमैन के रूप में प्रमोद अग्रवाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति 17 जनवरी 2024 से प्रभावी हो जाएगी। इससे पहले अग्रवाल ने कोल इंडिया (Coal India) के प्रमुख के रूप में काम किया है।

अग्रवाल BSE के वर्तमान चेयरमैन और पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर SS मुंद्रा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 16 जनवरी को समाप्त होने वाला है।

13 दिसंबर को बोर्ड ने लिया था फैसला

प्रमोद अग्रवाल को अगले बीएसई प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का निर्णय एक्सचेंज के बोर्ड ने 13 दिसंबर को हुई बैठक में लिया। नियुक्ति को मार्केट रेगुलेटर के अप्रुवल की जरूरत थी, जो कि अब मिल गई है। मुंबई के दलाल स्ट्रीट में स्थित BSE देश के लीडिंग स्टॉक एक्सचेंज में से एक है। दिन के कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयरों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 4.39 फीसदी की गिरावट आई है और यह 2295 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कौन हैं प्रमोद अग्रवाल

1991 बैच के आईएएस अधिकारी अग्रवाल वर्तमान में कंपनी के पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर में से एक के रूप में कार्यरत हैं। वह फरवरी 2020 से जून 2023 तक कोल इंडिया के चेयरमैन पद पर रहे। कोल इंडिया चेयरमैन से पहले वे मध्य प्रदेश सरकार में टेक्निकल एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट और एम्प्लॉयमेंट और डिपार्टमेंट ऑफ लेबर के प्रमुख सचिव थे।

141 MPs के निलंबन पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी बोलीं- वे बहुत सारे सवाल पूछते हैं… 

अग्रवाल ने IIT मुंबई से साल 1986 में सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है। इसके अलावा, उन्होंने 1988 में IIT दिल्ली से डिजाइन इंजीनियरिंग (एम.टेक) में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है। उनके पास तीन दशकों से अधिक का प्रशासनिक अनुभव है। उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, अर्बन डेवलपमेंट, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में काम किया है

File Worth Rs 464 Cr Cleared : हुकुमचंद मिल के मजदूरों की 464 करोड़ की फाइल पर CM के हस्ताक्षर!