BSF’s DG & Special DG Removed: केन्द्र ने BSF चीफ नितिन अग्रवाल और स्पेशल DG खुरानिया को हटाया,वापस होम कैडर भेजा!
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल (DG) नितिन अग्रवाल और Special DG वाई बी खुरानिया को पद से हटा दिया है। दोनों अफसरों को उनके होम कैडर में वापस भेज दिया गया है। नितिन अग्रवाल को उनके होम कैडर केरल और वाईबी खुरानिया को होम कैडर ओडिशा कैडर में वापस भेजा गया है।
बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में बीते एक साल से आतंकवादियों की लगातार घुसपैठ हो रही थी। BSF सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने यह माना है कि इस बढ़ती घुसपैठ को कंट्राेल करने में बीएसएफ पूरी तरह से विफल रही। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी और सुरक्षा खामियों के चलते यह कड़ा निर्णय लेने की बात कही जा रही है। हालांकि, गृह मंत्रालय की ओर से इस फेरबदल की वजह नहीं बताई गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गृह मंत्रालय ने यह कार्रवाई कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) के आदेश पर की है। इसके बाद कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने यह आदेश जारी किए।