BSNL Land for Sale : बीएसएनएल की जमीन की नीलामी 5 दिसंबर को!  

67 करोड़ रुपए मिलेंगे, जिसका उपयोग सेवा सुधारने और 4G सेवा देने में होगा!

635

BSNL Land for Sale : बीएसएनएल की जमीन की नीलामी 5 दिसंबर को!  

Indore : बीएसएनएल अपनी अनुपयोगी जमीन बेचने के लिए 5 दिसंबर को पहली नीलामी करेगा। इसमें देवास की तीन और इटारसी की एक जमीन शामिल है। इस नीलामी से बीएसएनएल को 67 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस राशि का उपयोग कंपनी अपनी सेवाएं सुधारने और 4जी सेवा देने में करेगी।

नीलामी के पहले इच्छुक खरीदारों से बात करने के लिए इंदौर में एक बैठक की गई। इसमें प्रदेश के नामी बिल्डर और प्रॉपर्टी से जुड़े समूहों को आमंत्रित किया था। इस अवसर पर इंदौर में बीएसएनएल के एचआर डायरेक्टर अरविंद वडनेरकर आए थे। उन्होंने बताया सरकार ने ऐसे 30 हजार गांव चिह्नित किए हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है। ऐसे स्थानों पर बीएसएनएल के 16 हजार टावर लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा पहले चरण में 13 संपत्तियां नीलाम की जाएंगी, जिससे कंपनी को 450 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। अगले चरण में मार्च 2023 से पहले 1000 संपत्तियां नीलाम कर 5,000 से 6,000 करोड़ प्राप्त करने का लक्ष्य है। आने वाले ऑक्शन में इंदौर की सैफी नगर स्थित जमीन भी नीलाम की जाएगी, जिसकी कीमत 9.5 करोड़ रुपए आंकी गई है। 8 अन्य जमीनों को नीलाम करने के लिए उनका मूल्यांकन किया जा रहा है।

फ्रेंचाइजी मॉडल का सहारा

वडनेरकर ने कहा कंपनी अब फ्रेंचाइजी मॉडल का सहारा लेगी। अपनी अधिकतर सेवाएं आउटसोर्स कर बाजार में लाएगी। 2024 तक अपने सभी कॉपर वायर लैंडलाइन को खत्म कर ऑप्टिकल फाइबर की लाइन और ब्रॉडबैंड सेवा ग्राहकों को देगी। साथ ही, जून 2023 तक 4G नेटवर्क ले आएगी। इसके कुछ महीने बाद 5G सेवा दी जाएगी।