CM चौहान के निर्देश पर काष्ठ शिल्पियों की आय वृद्धि के प्रयास
भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी के लकड़ी के खिलौनों के विक्रय और प्रचार प्रसार के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में सीहोर जिला पंचायत और मप्र हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस क्रम में भोपाल के गौहर महल में आज संत रविदास हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की प्रबंध संचालक श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एंब्रॉयडरी हुरमुचो की विशेषज्ञ आर्टिस्ट सुश्री सरला सोनेजा, ग्वालियर विशेष रूप से उपस्थित थीं। यह शोरूम प्रारंभ होने से काष्ठ शिल्पियों की आय की वृद्धि का कार्य भी आसान होगा।
आज इस शुभारंभ कार्यक्रम में मंच पर अनेक हस्त शिल्पी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत बुदनी जिला सीहोर के लकड़ी के कलात्मक खिलौने और अन्य हस्तशिल्प का एक्सक्लूसिव मृगनयनी शोरूम प्रारंभ किया गया है। उल्लेखनीय है कि काष्ठ शिल्प के उत्कृष्ट कलाकार बुधनी में कई वर्ष से लकड़ी के खिलौनो का विक्रय करते आ रहे हैं। इनका विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भी आउटलेट शुरू हुआ है। राजधानी भोपाल में गौहर महल में विशेष शोरूम प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर श्री हर्ष सिंह के अलावा
अनेक हस्तशिल्पी,हस्तशिल्प विकास निगम के अधिकारी और कर्मचारी, कला प्रेमी नागरिक भी उपस्थित थे।