
Bulldozer Action : फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के घर पर क्या बुलडोजर चलेगा!
Indore : लव जिहाद के लिए पैसे बांटने वाले कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी मामला दर्ज होने के बाद से फरार हैं। पुलिस ने उसके घर और ससुराल पर छापेमारी की, लेकिन पार्षद परिवार के साथ फरार है। पुलिस ने उन पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी कादरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनके घर पर बुलडोजर कार्रवाई की भी आशंका व्यक्त की जा रही।
मुख्यमंत्री ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की खुली छूट दी है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी कादरी पर सख्त कार्रवाई की बात कही। कादरी पर पहले से 19 केस दर्ज हैं। अनवर कादरी पर लव जिहाद के मामले में आरोप लगने के बाद से ही पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। वे अपने परिवार के साथ घर से फरार हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।
कादरी के सिमी से जुड़े होने का शक
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कादरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कादरी के सिमी से जुड़े होने के भी आरोप हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई प्लाट और मकानों पर जबरदस्ती कब्जा किया है। विजयवर्गीय ने कहा कि कादरी जैसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उसे सख्त सजा मिलेगी। इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि वे कादरी की पार्षदी खत्म करने के लिए संभाग आयुक्त को पत्र लिख चुके हैं। जल्द ही उसकी पार्षदी खत्म की जाएगी।
पहले से दर्ज हैं 19 केस
अनवर कादरी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर जानलेवा हमला, डकैती, बलवा, अवैध हथियार रखने, जमीन कब्जा करने और मारपीट जैसे 19 केस दर्ज हैं। वह 2011 में एक साल की सजा भी काट चुका है। लव जिहाद की फंडिंग के मामले में भी उस पर जांच चल रही है। जांच में सभी बातें साफ होने के बाद और भी कड़ी कार्रवाई होगी।





