Bulldozer on Silencers : पटाखे फोड़ने बुलेट के साइलेंसरों पर पुलिस का बुलडोजर!

पुलिस ने 37 साइलेंसरों को नष्ट किया, मैकेनिकों को भी चेतावनी!

873

Bulldozer on Silencers : पटाखे फोड़ने बुलेट के साइलेंसरों पर पुलिस का बुलडोजर!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : शहर में बुलेट मोटर साइकिल के तेज आवाज वाले साइलेंसरों से लोग परेशान हो गए थे। कई लोगों ने पुलिस को शिकायत की थी कि पटाखों जैसी तेज आवाज वाले साइलेंसरों से हम त्रस्त हो गए हैं, इनसे निजात दिलाई जाए। आज पुलिस ने 37 साइलेंसर निकलवाकर उन्हें बुलडोजर से नष्ट कर दिया।

आज पुलिस ने ऐसी बुलेट वालों पर बड़ी कार्रवाई की। उनकी मोटर साइकिलों से साइलेंसर निकालकर उन पर बुलडोजर चलवाया गया। शहर की आदर्श सड़क पर बुलेट के साइलेंसरों से पटाखे फोड़ने वालों की लगातार पुलिस को शिकायत मिल रही थी। तेज रफ्तार में बाइकर्स साइलेंसर से पटाखे फोड़ते, जिससे आदर्श सड़क पर रात के वक्त टहलने वाले और आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी होती है।

लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुलेट से साइलेंसर निकलवाए। साथ ही इन सायलेंसरों पर बुलडोजर चलवाया। यह कार्रवाई सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे, कोतवाली टीआई दीपक सिंह चौहान, ट्रैफिक प्रभारी रोहित निक्कम द्वारा की गई। सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि हमने ऐसे साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों को भी चेतावनी दी है कि वे किसी बुलेट में ऐसे साइलेंसर न लगाएं।

देखिए वीडियो-