नन्ही बच्चियों से अश्लील हरकत करने वाले की दुकान पर चला बुलडोजर

06 लाख के अवैध 375 स्क्वेयर फिट निर्माण पर कार्रवाई

1030

नन्ही बच्चियों से अश्लील हरकत करने वाले की दुकान पर चला बुलडोजर

Ratlam : 7 और 9 वर्ष की नन्ही बच्चियों से अश्लील हरकतें करने वाले आरोपी नाथुलाल राठौर 60 निवासी अर्जुन नगर पर पुलिस ने छेड़-छाड़ के मामले में 27-जुलाई को थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 542/23 धारा 354 भादवि एवं 7/8 पाक्सो एक्ट व 3 (2) 5 (क), 3(1) (ब) (ii) एसटीएससी एक्ट एवं अपराध क्रमांक 543/23 धारा 354 भादवि एवं 7/8 पाक्सो एक्ट में अपराध दर्ज किया था।

WhatsApp Image 2023 07 28 at 17.55.06

आरोपी अपनी दुकान पर आने वाली नाबालिग बालिकाओं से अश्लील हरकत करता था। जिसकी शिकायत दो बच्चियों के परिजनों ने पुलिस स्टेशन रोड पर की थी। मामले में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। मामले में स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने आरोपी की गिरफ्तारी की।

WhatsApp Image 2023 07 28 at 17.55.06 1

पुलिस की पड़ताल में आरोपी द्वारा अवैध रुप से बिना अनुमति के दुकान निर्मित करने की बात सामने आई तथा बच्चियों से अश्लील हरकतें करना भी इसी दुकान में करनापाया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस द्वारा आरोपी की अवैध दुकान के संबंध में जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।

WhatsApp Image 2023 07 28 at 17.55.07 1

प्रतिवेदन पर जिला प्रशासन द्वारा आरोपी के अवैध रूप से बिना अनुमति निर्मित अतिक्रमण हटाने हेतु राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए और कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग एवं नगर निगम की टीम द्वारा पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में आरोपी की अवैध रूप से निर्मित दुकान व कमरा कुल 375 स्क्वेयर फिट व शेड कुल कीमत करीबन 06 लाख रुपए को ध्वस्त किया गया।

इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री हेमंत चौहान, एसडीएम केशव पांडे, कार्यपालन यंत्री जायसवाल, मनीष तिवारी, एसआई आशीष पाल, एसआई सत्येंद्र रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौजूद रहा और आरोपी की दुकान ध्वस्त की गई।

देखिए वीडियो-