
Bulldozer Ran on Hotel : महाकाल मंदिर के सामने अवैध होटल पर बुलडोजर चला
Ujjain : महाकालेश्वर मंदिर के पास अवैध रूप से बन रहे दो मंजिला होटल पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया। नगर निगम की टीम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर निर्माणाधीन भवन को जमींदोज किया।
यह अवैध निर्माण चौबीस खंभा माता मंदिर मार्ग से महाकाल मंदिर के रास्ते पर किया जा रहा था। नगर निगम ने बताया कि होटल संचालक अशोक जोशी को पूर्व में सूचना पत्र भेजकर निर्माण कार्य रोकने और अनुमति लेने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने न तो जवाब दिया और न ही निर्माण कार्य बंद किया।
बिल्डिंग ऑफिसर दीपक शर्मा के अनुसार,अवैध निर्माण की सूचना के बाद समय रहते चेतावनी दी गई थी,बावजूद इसके निर्माण कार्य जारी रहा। इसके चलते आज निगम की टीम ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर मार्ग पर बैरिकेड लगाकर यातायात को रोका गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। नगर निगम की यह कार्रवाई शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त संदेश मानी जा रही है, खासकर धार्मिक व संवेदनशील क्षेत्रों में बिना अनुमति निर्माण को लेकर अब कोई ढील नहीं दी जाएगी।





