Bulldozer Runs on Illegal Construction : खजराना क्षेत्र की हाजी कॉलोनी में अवैध निर्माण पर निगम का बुलडोजर चला!

लगभग 5000 स्क्वायर फीट का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही की!

547

Bulldozer Runs on Illegal Construction : खजराना क्षेत्र की हाजी कॉलोनी में अवैध निर्माण पर निगम का बुलडोजर चला!

Indore : नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्यवाही हो रही है। आज सोमवार सुबह खजराना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 38 में जुबेर वोरा और अन्य द्वारा 12 हाजी कॉलोनी के सामने अवैध रूप से निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन पर कार्रवाई की गई।

इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए निगम ने पहले ही नोटिस जारी किए थे। लेकिन, निर्माणकर्ता ने न तो निर्माण कार्य रोका और न अवैध ढांचे को हटाया। इस पर निगम आयुक्त के निर्देश पर आज निगम ने पोकलेन मशीनों और जेसीबी की मदद से तोड़ने की कार्रवाई की।

खजराना थाने के सामने हाजी कॉलोनी में बेसमेंट एवं जी प्लस टू का यह निर्माण पूरी तरह अवैध था। इस कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त लता अग्रवाल, जोनल अधिकारी एवं भवन अधिकारी प्रभात तिवारी, रिमूवल प्रभारी अश्विनी बबलू कल्याणे सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे।