मंदसौर में फिर चला बुलडोजर, सीतामऊ में वेयरहाउस किया ध्वस्त

869

मंदसौर में फिर चला बुलडोजर,
सीतामऊ में वेयरहाउस किया ध्वस्त

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप मंदसौर जिला प्रशासन चिन्हित अवैध निर्माण , अतिक्रमण , भू माफिया कब्जे को हटाने में जुटा है.
जिले में अभियान चला कर लगभग 300 करोड़ रुपये मूल्य की शासकीय भूमियों को मुक्त कराया गया है ।

सोमवार को जिले के सीतामऊ तहसील के ग्राम ढेढ़डा में अनधिकृत रूप से शासकीय भूमि पर बने खाटू श्याम वेयरहाउस को नोटिस देकर ध्वस्त किया गया ।

e861f991 36fe 4002 b975 25125d4d355e
एसडीएम संदीप शिवा ने जानकारी दी कि शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 123 की लगभग ढाई बीघा जमीन पर मनोज गोवर्धनलाल काला द्वारा वेयरहाउस , बाउंड्रीवाल व अन्य निर्माण किया गया ।
राजस्व विभाग तहसीलदार द्वारा सीमांकन कर अतिक्रमण प्रकरण पंजीबद्घ किया और बेदखली का नोटिस जारी किया गया ।
डिप्टी कलेक्टर श्री शिवा के अनुसार तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव , वैभव जैन , पुलिस प्रभारी दिनेश प्रजापति व बल के साथ मौके पर जेसीबी मशीनों से कार्यवाही की गई ।
रिक्त कराई भूमि का बाजार मूल्य ढाई करोड़ रुपए आंका गया है ।
श्री शिवा ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण , अतिक्रमण , भू माफिया आदि पर निगरानी है । कार्यवाही सतत जारी रहेगी ।