हत्यारे राहुल के घर पर चला बुलडोजर, नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास एवं हत्या का मामला

1487

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। ग्राम खेड़ावदा थाना भाटपचलाना में हुई कक्षा 9वीं की छात्रा का गला दबाकर हत्या करने वाला कातिल उसकी एड़ी में लगी चोट के कारण पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था और उसने छात्रा को नहाते हुए देख दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। छात्रा के विरोध करने पर एवं पकड़े जाने के डर से राहुल ने छात्रा के कपड़ों से ही छात्रा का गला दबाकर हत्या कर लाश सोयाबीन के बोरो के बीच छुपा दी थी।

भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ावदा गांव में 2 दिन पहले रात के समय सुबह से लापता कक्षा नौवीं की छात्रा का शव घर में ही पहली मंजिल पर मिला था। छात्रा बचपन से अपने नाना नानी के पास रहती थी। घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक सहित एफएसएल अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे थे ।

घटना स्थल देखने के बाद प्रतीत हुआ था कि छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है व उसके बाद छात्रा की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की इस दौरान सामने आया कि आरोपी हत्या के बाद छत के रास्ते पड़ोसी की छत पर से खेत में कूदकर भागा है।

पड़ोसी की छत पर प्लास्टर हुआ था जहां पैरों के निशान मिले थे वही खेत में भी पैरों के निशान मिलने के बाद पुलिस ने कुछ ही दूरी पर बनी बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी राहुल भील लंगड़ाते हुए जाता दिखाई दिया। कूदने से उसकी एड़ी में चोट लग गई थी जिसके चलते वह 48 घंटे में ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी की नियत से घर में घुसा था।

लेकिन उसने छात्रा को बाथरूम से नहाकर बाहर निकलते देखा तो दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से गला घोट कर मार दिया। उसके द्वारा घटना को नीचे कमरे में अंजाम दिया गया था उसके बाद ऊपरी मंजिल पर छात्रा को ले जाकर उसकी लाश को सोयाबीन की बोरियों के नीचे छुपा कर भाग निकला।

आरोपी के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद दोपहर को एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मामले का खुलासा किया। आरोपी एक बच्ची का पिता है।

हत्यारे राहुल भील का मकान तोड़ा

पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर के आदेश पर थाना प्रभारी संजय वर्मा की टीम ने कार्यवाही करते हुए आज बरसते पानी के बीच छात्रा की हत्या के मामले में गिरफ्तार राहुल भील का मकान बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाही की।

देखिये वीडियो-