Bullet at IAS House : आईएएस के सरकारी आवास की खिड़की से गोली कमरे में गई!

गोली .32 या .38 बोर के हथियार से चलाई गई, अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया!

510

Bullet at IAS House : आईएएस के सरकारी आवास की खिड़की से गोली कमरे में गई!

Chandigarh: दिवाली की रात लगभग 11.10 बजे पंजाब कैडर के 2009 बैच आईएएस वरिंदर कुमार शर्मा की सेक्टर 24 स्थित सरकारी कोठी पर गोली चलाई गई। कोठी की पिछली तरफ से यह गोली पहली मंजिल के कमरे में आई। इस मामले की पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस कोठी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ में लगी है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर अपराध शाखा के डीएसपी उदय पाल, सेक्टर 11 थाना प्रभारी मलकीत सिंह समेत सेक्टर 24 पुलिस चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोली .32 या .38 बोर के हथियार से चलाई गई है। मौजूदा समय में आईएएस वरिंदर कुमार शर्मा पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन में प्रबंध निदेशक हैं। वहीं उनके पास पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव का अतिक्ति कार्यभार भी है।

आईएएस वरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि रात को वे घर के ऊपर वाले कमरे में बैठे हुए थे। बाहर पटाखे फोड़े जा रहे थे। इसी दौरान उनके घर की पिछली तरफ की खिड़की से एक गोली अंदर आई। उन्होंने कहा कि गोली की तीव्रता इसलिए कम हो गई, क्योंकि वह एक तख्ती को चीरकर अंदर घुसी। ऐसे में उनका बचाव हो गया। वह जिस बिस्तर पर बैठे हुए थे वहां तक यह गोली आई। अगर गोली सीधी शीशे से अंदर आती तो जानलेवा हो सकती थी।

उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि उन पर किसी साजिश के तहत हमला हुआ हो। उन्होंने कहा कि लगता है, यह दिवाली पर कोई सेलिब्रिटरी फायर है। उसी दौरान गोली उनके घर की तरफ आई। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।