Bullet Driver Caught : तेज गति व ध्वनि प्रदूषण करने वाले बुलेट चालक को पकड़ा, वाहन जब्त, ₹7000 का चालान!

साइलेंसर से तेज पटाखेनुमा आवाज कर ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई!

268

Bullet Driver Caught : तेज गति व ध्वनि प्रदूषण करने वाले बुलेट चालक को पकड़ा, वाहन जब्त, ₹7000 का चालान!

 

Indore : शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) अरविंद तिवारी के निर्देशन में निरंतर प्रयास यातायात पुलिस द्वारा प्रभावी प्रयास किये जा रहे है।

तेजाजी नगर चौराहे पर बुलेट वाहन क्रमांक MP-09-VR-2542 का चालक सूरज पिता अशोक मालवीय अपने साथी के साथ तेज गति व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए, साइलेंसर से तेज पटाखानुमा आवाज कर ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था। यातायात सूबेदार अमित कुमार यादव ने आरक्षक आशीष (432) पीछा कर चालक को दो किमी आगे गांव में पकड़ा।

सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त, जोन-3 श्री हिंदू सिंह मुवेल के निर्देशानुसार वाहन को बच्चों से वाहन चलवाना, अनधिकृत चालक, बीमा संबंधी अपराध, अमानक नंबर प्लेट, ध्वनि प्रदूषण व अन्य धाराओं में जब्त कर ₹7000 का कोर्ट चालान किया गया तथा वाहन थाना तेजाजी नगर में खड़ा किया गया।