

Bullet Fired at Police Officer:दमोह में गौ तस्कर ने चौकी प्रभारी पर चलाई गोली, घायल, अस्पताल में भर्ती
महेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट
दमोह: दमोह के जबलपुर नाका चौकी के प्रभारी आनंद कुमार पर गौ तस्कर द्वारा गोली चलाने की खबर आ रही है। घायल चौकी प्रभारी को जिला अस्पताल दमोह में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
बताया गया है कि गौ हत्या के आरोपी कासिम कसाई को आज सुबह जब पुलिस पकड़ने गई तब उसने पुलिस के सब इंस्पेक्टर आनंद अहिरवार जबलपुर नाका चौकी प्रभारी पर झाड़ियां में छुपकर फायरिंग की। इससे उनके हाथ में चोट लगी।
इसे देखते हुए पुलिस ने आत्म सुरक्षा के तहत फायरिंग की जिसमें कासिम कसाई को पैर में चोट लगी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार को भी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।पुलिस और भी मामले की जांच कर रही है।
बताया गया है कि कासिम कसाई आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से भी कई मामले पुलिस थानों में दर्ज है।