Bullet from Revati Range : सुपरवाइजर को लगी गोली क्या रेवती रेंज की फायरिंग से आई?

पोस्टमार्टम में डॉक्टरों को जो गोली मिली, वह 7.62 एमएम की असामान्य!

349

Bullet from Revati Range : सुपरवाइजर को लगी गोली क्या रेवती रेंज की फायरिंग से आई?

Indore : नजदीकी ग्राम बरदरी में बन रही एक इमारत के सुपरवाइजर की मंगलवार को गोली लगने से मौत हो गई। करीब 35-40 लोगों के सामने हुई गोली लगने की इस घटना को पहले पुलिस ने हत्या माना और जांच की। लेकिन, पोस्टमार्टम में डॉक्टरों को जो गोली मिली, वह 7.62 एमएम की थी। यह गोली पैरामिलिट्री फोर्स और बीएसएफ में उपयोग की जाती हैं। शंका के आधार पर पुलिस का कहना है कि यह बीएसएफ की रेवती रेंज में हो रही फायरिंग के दौरान स्नाइपर्स की चलाई गोली हो सकती है। अब यह मामला हादसे में बदलता लग रहा है।

गोली लगने की घटना जहां हुई, वह जगह बीएसएफ रेवती रेंज की फायरिंग रेज से करीब डेढ़ किमी दूर है। मौके पर पहुंचे डीसीपी हंसराज सिंह मीना और टीआई लोकेश भदौरिया ने घटना स्थल की जांच की, तो कई ऐसे बिंदु मिले, जिनसे ये शंका प्रबल होती है कि गोली किसी शूटर ने नहीं चलाई। ये रेवती रेंज से ही किसी इंपोर्टेंट वेपन से निकली बुलेट है।

डीसीपी जोन-3 हंसराज सिंह का कहना है कि घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है। बरदरी में एक बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। यहां करीब 30 महिला मजदूर और 10 पुरुष मजदूरों के पास खड़े सुपर वाइजर बलराम सिंह राठाैर (45) को अचानक एक गोली आकर लगी और वे गिर गए। गोली उनके सीधे कंधे के नीचे हाथ को भेदकर सीने में जा लगी।

गोली लगते ही वे नीचे गिरे तो मजदूर समझ ही नहीं सके कि क्या हुआ है। जब खून बहने लगा तो गोली लगने की बात सामने आई। पुलिस को लोगों ने किसी अज्ञात बदमाशों द्वारा कार से आकर गोली चलाकर भागने की बात कही। लेकिन, आस-पास के फुटेज खंगाले तो ऐसा कोई संदेही नहीं मिला, जो घटना स्थल के आस-पास से भागता या जाता दिखाई दिया हो।

अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या फायरिंग रेंज के इतने पास व्यावसायिक निर्माण किया जा सकता है! जहां हादसा हुआ, वह ग्राम बरदरी पहले पंचायत के अंतर्गत आता था। नगर निगम सीमा के विस्तार के बाद कई इलाके नगर निगम सीमा में आ गए। लेकिन, नगर निगम का कहना है कि जिस जगह हादसा हुआ है, वह नगर निगम सीमा में नहीं है।

बीएसएफ से कोई अधिकारिक जवाब नहीं
इस घटना को लेकर बीएसएफ से कोई अधिकारिक जवाब नहीं आया। कुछ अफसरों ने बातचीत में बताया कि उन्होंने रेवती रेंज में मंगलवार सुबह स्नाइपर शूटिंग होने की पुष्टि की और कहा कि यहां हर दिन ऐसी प्रैक्टिस होती है। लेकिन, गोली उनके यहां की है या नहीं ये तो एफएसएल रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। पुलिस ने गोली के अगले हिस्से को एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है।