Bullet Train Track Bridge Collapsed : गुजरात में बुलेट ट्रेन का निर्माणाधीन पुल गिरा, 3 मजदूरों की मौत!
Anand : मंगलवार देर शाम बुलेट ट्रेन के लिए बनाए जा रहे ट्रैक का निर्माणाधीन पुल गिर गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। यह पुल माही नदी पर बन रहा था। फायर डिपार्टमेंट के अफसर धर्मेश गोर के मुताबिक, राजपुरा में पुल गिरने की सूचना मिली। इसमें 2 से 3 लोग फंसे हुए थे। मौके पर पहुंचकर हमने मलबे से दो लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया था, जिसमें से एक की और मौत हो गई। इस तरह कुल 3 लोगों की जान गई है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबी भारत की पहली हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण कर रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हादसे पर बयान जारी कर बताया कि आनंद में बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर कंक्रीट के ब्लॉक गिर गए। राहत-बचाव कार्य जारी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। रेस्क्यू टीम ऑपरेशन पर नजर रखे है।
बुलेट ट्रेन के लिए 20 पुल बन रहे
माही नदी पर बन रहे पुल के ढह जाने से ये हादसा हुआ है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच नौ नदी पुलों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। गुजरात में 20 नदी पुल बनने हैं, इनमें से 12 बन चुके हैं।
बुलेट ट्रेन का रूट 508 किमी लंबा
बुलेट ट्रेन के 508 किमी के रूट में से 351 किमी हिस्सा गुजरात और 157 किमी हिस्सा महाराष्ट्र से गुजरेगा। 92% यानी 468 किमी लंबा ट्रैक एलिवेटेड रहेगा। मुंबई में सात किमी का हिस्सा समुद्र के अंदर होगा। 25 किमी का रूट सुरंग से गुजरेगा और 13 किमी हिस्सा जमीन पर होगा। बुलेट ट्रेन 70 हाईवे, 21 नदियां पार करेगी। इसके रूट के लिए 173 बड़े और 201 छोटे ब्रिज बन रहे हैं।