Sarafa Bazaar Scam : सात व्यापारियों से 3 करोड़ का सोना लेकर भागने वाले व्यापारी को पकड़ने में 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली!

खोई हुई जीवनभर की गाढ़ी कमाई को पाने के इंतजार में 7 व्यापारी? जानिए आरोपी के परिवार की पृष्ठभूमि?

1746

Sarafa Bazaar Scam : सात व्यापारियों से 3 करोड़ का सोना लेकर भागने वाले व्यापारी को पकड़ने में 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली!

Ratlam : मंगलवार को शहर के चांदनीचौक स्थित सराफा बाजार से 7 व्यापारियों का 3 करोड़ रुपए का सोना लेकर भागने वाले व्यापारी जीवन सोनी को पुलिस घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पकड़ पाई है। पुलिस आरोपी के उज्जैन जिले के पैतृक गांव माकड़ौन और शाजापुर जिले के गुलान भी पहुंची थी जहां आरोपी का ससुराल हैं लेकिन आरोपी वहां भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

धोखेबाज, चालबाज और धुर्त आरोपी जीवन ने भागने के साथ ही पहला पैतरा जो चला था उसमें सफल रहा, आरोपी जीवन भागने के साथ ही अपने मोबाइल को दुकान पर ही छोड़कर भागा था। वह जानता था कि मोबाइल साथ लेकर भागा तो सायबर सेल मुझे आसानी से पकड़ लेगी। इससे यह बात क्लियर होती हैं कि आरोपी बहुत ही चालाक दिमाग का हैं।

शहर के त्रिपोलिया गेट रोड़ स्थित बोहरा बांखल की गली में भाविका ज्वैलर्स नाम की दुकान का संचालक जीवन (40) पिता राधेश्याम सोनी 7 व्यापारियों का 4 किलो सोना लेकर 8 अक्टूबर मंगलवार को भाग गया था। बता दें कि जीवन व्यापारियों से सोने के आभूषण दिखाने के लिए लाया था और वापस देने नहीं गया था। मामले में एपी ज्वैलर्स के संचालक शशांक पिता अनिल पुरोहित ने 700 ग्राम सोने के आभूषण लेकर भागने की एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में माणकचौक थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 316(2) BNS..406 भादवि. में अपराध दर्ज किया था।

इसके साथ ही पुलिस ने शहर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को चेक करवाएं थे लेकिन उसका सुराग नहीं मिला था। भागते भागते आरोपी अपना स्कूटर छोड़कर भागा था जिसे पुलिस टीम द्वारा जप्त कर लिया गया था।

आरोपी के परिवार की पृष्ठभूमि!
चांदी के पायजेब में लगने वाले धुधरु का काम करने वाले आरोपी जीवन के पिता राधेश्याम सोनी शहर के सराफा बाजार के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के यहां बीते 40-45 वर्ष से निरंतर कार्य कर रहें थे जो व्यापारी के यहां कार्यरत होने के अलावा बाहर के व्यापारियों को अपने घर पर चांदी के धुधरु बनाकर मजदूरी कर अपनी आजीविका चला रहें थे। धीरे-धीरे जीवन भी अपने पिता के व्यवसाय में सहायक बना और कारोबार को आगे बढ़ाने लगा उसने चांदी के कारोबार में अपनी पैठ बनाई और बाजार में व्यापारियों का विश्वसनीय बना। उसके अच्छे व्यवहार से व्यापारी उस पर विश्वास करने लगे फिर बीते 1 वर्ष पूर्व उसने ज्वैलर्स खोला और वहां पर सोने के आभूषण भी बेचने लगा अपने विश्वास को कायम रखते हुए उसने 1 वर्ष में व्यापारियों के यहां सोने में भी अपनी साख बनाई और मन में खोट आने पर बाजार के 7 व्यापारियों के विश्वास का गला घोंटा और करोड़ों का सोना लेकर रफूचक्कर हो गया। देखते हैं कब तक पुलिस की गिरफ्त में आता है यह दगाबाज आरोपी?

इन ज्वैलर्स पर आरोपी ने लगाया चूना!
आरोपी जीवन शहर के एपी ज्वैलर्स के अलावा नक्षत्र आर्नामेंट्स संचालक अंशु पावेचा, सुनील पोरवाल मारुति नंदन ज्वैलर्स, मयंक पोरवाल न्यू मारुति नंदन ज्वैलर्स, कान्हा राठौर राधे ज्वैलर्स, गोविंद अग्रवाल केडी ज्वैलर्स, सौभाग्यमल बसंतीलाल ज्वैलर्स की दुकानों से सोने के आभूषण लेकर भागा था अब यह व्यापारी रात दिन इस बात का इंतजार कर रहें हैं कि कब जीवन पकड़ में आएगा और हमारे जीवन की गाढ़ी कमाई हमें वापस मिलेगी।