Huid को समाप्त करने की सराफा व्यापारियों ने की मांग

786

Huid को समाप्त करने की सराफा व्यापारियों ने की मांग

Ratlam । आभूषणों पर हॉलमार्क के साथ अब एचयूआईडी वाली ज्वैलरी बिकने के भारत सरकार के फैसले पर सराफा व्यापारियों में रोष हैं उन्होंने एचयूआईडी को खत्म करने की मांग की।मामले को लेकर रतलाम सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट के नेतृत्व में व्यापारियों ने केन्द्रीय संसदीय समिति सदस्य सत्यनारायण जटिया से मुलाकात कर उन्हें अपने कारोबार में एचयूआईडी से आने वाली विसंगतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि व्यापारी हॉलमार्क का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं।अब सरकार ने एचयूआईडी को जरूरी कर दिया हैं इससे छोटे व्यापारियों की मुसीबत बढ़ गई हैं।अतः इसे खत्म किया जाए।

इस संदर्भ में सत्यनारायण जटिया ने कहा कि मैं दिल्ली पंहुचकर पीएम मोदी और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा कर आप लोगों की समस्या को हल करवाने का पूर्ण प्रयास करुंगा।इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी रामबाबू शर्मा,उमरावमल मूणत सहित बड़ी संख्या में सराफा व्यवसाई उपस्थित रहें।।