Bully Arrested : रायफल व पिस्टल से लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार, 3 कारतूस, पिस्टल में 2 कारतूस मिले!

कनाड़िया थाने की कार्रवाई, आरोपी से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ!

157

Bully Arrested : रायफल व पिस्टल से लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार, 3 कारतूस, पिस्टल में 2 कारतूस मिले!

Indore : शहर में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों और असामाजिक तत्वो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। कनाडिया पुलिस को सूचना पर अवैध हथियार रखने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

कनाडिया पुलिस को 26 अक्टूबर को सूचना मिली कि संपत हिल्स के पास एक व्यक्ति हथियार के साथ आने जाने वाले लोगो को धमका रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संपत हिल्स के पास खडी कार (एचआर 26 डीई 6417) बीएम डब्ल्यूडब्ल्यु 320-आई को चेक करने उसमें सवार एक व्यक्ति से नाम पूछते राहुल मोदी चौरसिया निवासी छतरपुर की कार में से एक 0.22 रायफल मय मैगजीन 3 जिंदा कारतूस व कार की सीट के नीचे से एक 0.32 पिस्टल मय मैगजीन 2 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। आरोपी से उक्त हथियार जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ जारी है।

इस कार्रवाई में कनाडिया थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, सउनि गौड, सउनि मुनेन्द्र कुशवाह, प्रआर अरुण यादव, आर रामभजन गुर्जर, आर सोनू गुर्जर की प्रमुख भूमिका रही।