Bully Caught : कुमार विश्वास को धमकी देने वाला इंदौर से पकड़ाया

गाज़ियाबाद पुलिस ने लोकेश शुक्ला को पकड़कर जेल भेजा!

854
Kumar Vishwas Declined

Bully Caught : कुमार विश्वास को धमकी देने वाला इंदौर से पकड़ाया

Indore : गाजियाबाद पुलिस ने कवि कुमार विश्‍वास को धमकी देने वाले एक व्यक्ति को इंदौर से गिरफ्तार किया। यह व्यक्ति कुमार विश्‍वास को कई दिनों से धमकी भरे मेल कर रहा था। उसने शहीद उधम सिंह की कसम खाते हुए कुमार विश्‍वास को मारने की धमकी भी दी थी। धमकी देने वाला यह शख्‍स खुद को अरविंद केजरीवाल का समर्थक बताता है। कुमार विश्‍वास की और से उनके मैनेजर ने गाज़ियाबाद इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

गाजियाबाद ट्रांस हिंडन के एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इंदौर के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है। इन्होंने प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को धमकी भरे मेल अभद्र टिप्पणी करते हुए भेजे थे। अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने आरोपी का नाम लोकेश शुक्‍ला बताया है।

लोकेश ने माना है कि उसने गुस्‍से में आकर कवि कुमार विश्‍वास और भगवान राम के प्रति अभद्र टिप्‍पणी की थी। लोकेश शुक्‍ला इंदौर के अन्‍नपूर्णा थाना स्थित सुदामा नगर का रहने वाला है और कविता व शायरी करता है। पूछताछ में उसने बताया कि जब कुमार विश्‍वास दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कुछ टिप्‍पणी करते थे या भगवान राम पर कविता करते थे तो उसे बहुत गुस्‍सा आता था।

लोकेश ने पहला धमकी भरा लेटर 23 अक्‍टूबर को भेजा था। उसके बाद उसने लगातार कुमार विश्‍वास को चार-पांच दिनों तक धमकी भरे मेल भेजे। इस पर कुमार विश्‍वास ने गृह मंत्रालय को इसकी जानकारी दी। खुद कुमार विश्‍वास ने अरविंद केजरीवाल का नाम न लेते हुए सोशल मीडिया पर इसका जवाब देते हुए कहा कि अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। वह कह रहे हैं कि मार देंगे। यह सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली ना बकें। रावण का वंश तक नहीं बचा।