मीडियावाला.इन।
अपनी बेबाकी और लोगों की मदद करने के स्वभाव की वजह से इन दिनों कश्मीर में एक महिला अधिकारी काफी सुर्खियों में हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब वह अपनी कार्यशैली की वजह से लोगों के बीच चर्चा की वजह बनी हों। इससे पहले भी वह लोगों की मदद करने की वजह से सुर्खियों में रही हैं।
सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने वाली डॉक्टर सैयद सहरीश असगर साल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।उनकी नई जिम्मेदारी कश्मीर घाटी में अपने प्रियजनों से हजारों किलोमीटर दूर बैठे लोगों की उनसे फोन पर बात कराने या उन्हें डॉक्टरों से मिलवाने की है।